Tragic Death of UP Police Constable Deepak Kumar Singh After Train Accident हेड कांस्टेबल का शव पहुंचने पर मचा कोहराम, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Death of UP Police Constable Deepak Kumar Singh After Train Accident

हेड कांस्टेबल का शव पहुंचने पर मचा कोहराम

Ghazipur News - रेवतीपुर के युवराजपुर निवासी पूर्व हेड कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गई। उनका शव मिर्जापुर से गांव पहुंचा, जहां अंतिम संस्कार किया गया। विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 23 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
हेड कांस्टेबल का शव पहुंचने पर मचा कोहराम

रेवतीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के युवराजपुर निवासी यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल रहे दीपक कुमार सिंह की ट्रेन से गिरकर मौत होने के बाद शव यूपी पुलिस के वाहन से मिर्जापुर से देर रात को गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। जवान का अंतिम दाह संस्कार मंगलवार को मेदनीपुर स्थित गंगा किनारे शमशान घाट पर किया गया। बड़े पुत्र ओमजी सिंह ने मुखाग्नि दी। विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पत्नी आस्था सिंह, पिता एवं पूर्व प्रधान रवींद्र सिंह का रो- रोकर बुरा हाल था। दीपक कुमार सिंह अपने दो भाईयों में बडे थे। वह 2005 बैच के यूपी पुलिस के जवान थे। उनकी तैनाती मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायनपुर पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। परिजनों के मुताबिक उनकी ड्यूटी विंध्याचल में एक दिन पूर्व असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के आगमन पर सुरक्षा में उनकी ड्यूटी लगी थी,जहाँ वह ट्रेन से जा रहे थे कि अचानक चलती ट्रेन से वह अनियंत्रित होकर गिर पडे,जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।