Uttar Pradesh Government Provides Financial Aid to Families of Double Murder Victims पीड़ित परिवार को 5-5 लाख का सौंपा चेक, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUttar Pradesh Government Provides Financial Aid to Families of Double Murder Victims

पीड़ित परिवार को 5-5 लाख का सौंपा चेक

Ghazipur News - उत्तर प्रदेश सरकार ने उचौरी में हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए अनुराग सिंह और अमन चौहान के परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक दिया। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 27 March 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
पीड़ित परिवार को 5-5 लाख का सौंपा चेक

खानपुर। बीते दिनों उचौरी में हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए अनुराग सिंह और अमन चौहान के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में पांच पांच लाख रुपए का चेक बुधवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सौंपा। इसके साथ ही आवास, पशु शेड तथा दोनों परिवारों के एक एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी। एमएलसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के साथ दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया है। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़,तहसीलदार देवेंद्र यादव,कोतवाल योगेंद्र यादव, बीडीओ धर्मेंद्र कुमार यादव,एसडीओ प्रदीप सिंह, संतोष यादव, राधा विनोद, हीरा सिंह यादव,तिवारी,नरेंद्र पाठक,रघुवंश सिंह पप्पू, अंचल सिंह, संतोष चौहान मार्कण्डेय सिंह,मनोज सिंह, राजेश सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।