Block Your Door Program IAS Officer Encourages Adoption of TB Patients and Government Scheme Benefits कल्याणकारी योजना का लाभ हर पात्र को मिले:सीडीओ, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsBlock Your Door Program IAS Officer Encourages Adoption of TB Patients and Government Scheme Benefits

कल्याणकारी योजना का लाभ हर पात्र को मिले:सीडीओ

Gonda News - मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में 'ब्लाक आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आईएएस अधिकारी अंकिता जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे दिलाने के लिए है। उन्होंने ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 9 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
कल्याणकारी योजना का लाभ हर पात्र को मिले:सीडीओ

मनकापुर संवाददाता। ब्लाक आपके द्वार का मतलब घर बैठे ही सभी सरकारी योजनाओ का लाभ सभी पात्र व्यक्तियो को पहुंच सके। मंगलवार को मनकापुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम मे यह बातें आईएएस अधिकारी व सीडीओ अंकिता जैन ने कही। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही। सीडीओ ने कहा कि सरकार व डीएम नेहा शर्मा के निर्देशन मे लोगो को त्वारित जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिले सके। लोगों को गांव मे टीवी मरीज को गोद लेने का कार्य करना चाहिए, सरकार वैसे तो दवा आदि सुविधा दे रही है फिर भी आप लोग एक टीवी मरीज को गोद लेकर माह मे एक बार जरुर पौष्टिक पोटली भेंट करने की पुनीत कार्य के भागीदार बने। कार्यक्रम मे एक पंचायत सहायक व आशा बहू गैर हाजिर होने पर नाराजगी जताई। स्वय सहायता समूह के बारे एडीओ (आईएसवी) विष्णु प्रसाद प्रजापति ने समूह के बारे में, समाज कल्याण एडीओ धीरेन्द्र प्रताप सिह, एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी। सीडीओ ने ब्लाक कार्मियो को ग्रामीणो की समस्या को तत्काल प्रभाव से नितारण करने के निर्देश दिए। इस मौके तमाम ग्रामीण व समस्त ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।