DM Warns Village Development Officer Over Pension Fraud Case in Gonda मृत बताकर वृद्धा की पेंशन बंद कराने पर कर्मी को चेताया, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDM Warns Village Development Officer Over Pension Fraud Case in Gonda

मृत बताकर वृद्धा की पेंशन बंद कराने पर कर्मी को चेताया

Gonda News - गोंडा में एक वृद्धा धनपता की पेंशन तब बंद हो गई जब ग्राम विकास अधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पाया गया कि वह जीवित हैं और अधिकारी की लापरवाही के कारण पेंशन रोकी गई थी। डीएम ने अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 9 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
मृत बताकर वृद्धा की पेंशन बंद कराने पर कर्मी को चेताया

गोंडा। वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी को मृत घोषित कर पेंशन बंद कराने के मामले में डीएम ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी की परिनिन्दा करते हुए उन्हें चेतावनी दी है और लाभार्थी की पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए हैं। मामला विकास खण्ड मनकापुर के ग्राम वीरपुर की वृद्धा धनपता पत्नी श्री राममिलन से जुड़ा है। सत्यापन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अमिता यादव ने बिना सही जांच के वृद्धा को मृत घोषित कर दिया, जिससे उनकी पेंशन बंद हो गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वृद्धा जीवित हैं और सत्यापन में घोर लापरवाही की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अमिता यादव की परिनिन्दा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दी है कि सत्यापन कार्य पूरी जिम्मेदारी और सावधानी से करें। साथ ही डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आदेश दिया है कि वृद्धा की पेंशन तत्काल बहाल कर बकाया धनराशि उनके खाते में भेजी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।