Gonda Ration Card Rush Applicants Flock for New Cards Amid Scrutiny राशन कार्ड बनवाने और नाम बढ़वाने की होड़, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda Ration Card Rush Applicants Flock for New Cards Amid Scrutiny

राशन कार्ड बनवाने और नाम बढ़वाने की होड़

Gonda News - गोण्डा में वित्तीय वर्ष के पहले दिन से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बनाने में होड़ मची है। कई आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 1 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
राशन कार्ड बनवाने और नाम बढ़वाने की होड़

गोण्डा। वित्तीय वर्ष शुरु होने के पहले दिन से पूर्ति विभाग में दर्जन भर राशन कार्ड बनवाने के आवेदक पहुंचे। पात्र गृहस्थी हो या अन्त्योदय योजना, राशन कार्डो को बनवाने के अलावा उसमें नाम व यूनिट बढ़वाने की होड़ मची है। यही नहीं, कई जरुरतमंद तो ऑनलाइन आवेदन व कागजात बनवाने आदि में जेबें भी ढीली कर दे रहे हैं। इसके अलावा अधिकांश आवेदकों की ओर से बाकायदा नेताओं की सिफारिशें भी आ रही है। विभाग के डीएसओ कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राशन कार्डो को बनवाने में सभी आवेदकों को जरुरी औपचारिकताओं को पूरी करने को कहा जा रहा है, हालांकि जिले के लक्ष्य पूरे हो चुके हैं। आपात्रों की छानबीन चल रही है, जितने अपात्र काटे जा रहे हैं उनकी जगह नए राशन कार्ड बना दिए जा रहे हैं।सभी अधिकारियों को राशन कार्डो में नाम बढ़वाने व कटवाने के दौरान ऐतियाहात बरतने के साथ साथ पूरी छानबीन जरुर कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।