सुविधाएं मिलने से युवा बना सकेंगे कॅरियर: रानी शिवाली सिंह
Gonda News - मनकापुर में शिक्षा के क्षेत्र में नई सुविधाओं की उपलब्धता से युवाओं को अपने कॅरियर बनाने में मदद मिलेगी। यह बात रानी शिवाली सिंह ने शास्त्रीनगर में लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान कही। इस मौके पर नगर...

मनकापुर। शिक्षा के क्षेत्र में नई नई सुविधाएं उपलब्ध होने से युवाओं को अपना कॅरियर बनाने में बड़ी मदद मिलेगी। यह बात सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की चचेरी बहन व जयपुर राजघराने की रानी शिवाली सिंह ने कही। उन्होंने शास्त्रीनगर में मंगल भवन के पास लाइब्रेरी का उद्घाटन फीता काटकर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चैयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी व शास्त्रीनगर सभासद वैभव सिंह रहे। इस मौक पर पूर्व चैयरमैन प्रदीप गुप्ता, रमेश धर द्विवेदी, कैलाश चन्द्र गुप्ता, शरद उपाध्याय, शैलेन्द्र उपाध्याय, श्रवण उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय, देवी प्रसाद उर्फ दद्दे ,हरिओम पान्डेय आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।