Police File Case Against Seven for Dowry Harassment in Tarabganj पति, सास - ससुर समेत सात के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice File Case Against Seven for Dowry Harassment in Tarabganj

पति, सास - ससुर समेत सात के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस

Gonda News - तरबगंज में केतकी शुक्ला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। 2018 में हुई शादी के बाद, पति और ससुराल वाले दहेज में बुलेट बाइक और नकदी की मांग करने लगे। जब मांगें पूरी नहीं हुईं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 4 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
पति, सास - ससुर समेत सात के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस

तरबगंज, संवाददाता । विवाहिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर समेत सात लोगों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता केतकी शुक्ला पुत्री रमेश प्रसाद शुक्ला निवासिनी ग्राम कुरहा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी शादी विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार आकाश तिवारी निवासी भैरमपुर महेशपुरवा कटरा बाजार के साथ वर्ष 2018 में हुई थी। पति आकाश तिवारी व ससुर सम्पूर्णानन्द तिवारी व सास गायत्री देवी, विपक्षी के भाई विनीत कुमार तिवारी, ससुर के भाई प्रदीप कुमार, योगेश कुमार व राकेश कुमार निवासीगण भैरमपुर, महेशपुरवा थाना कटरा बाजार पीड़िता को कम दहेज लाने की बात कह कर प्रताडित करने लगे। दहेज में बुलेट बाइक व नकदी की मांग करने लगे।आये दिन प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने दहेज की मांग के बारे में अपने माता-पिता व भाई को बताया, जिसके बावत कई बार पीड़िता के घर व विपक्षीगण के घर पंचायत भी हुई। दहेज की मांग पूरी न होने पर कपड़े व जेवरात को छीनकर अपने घर से धक्के देकर निकाल दिया। माता पिता ने कई बार पंचायत कराया लेकिन बिना दहेज रखने से इन्कार कर दिया और यह धमकी दिया कि अगर बगैर दहेज मेरे घर आवोगी तो तुम्हें खत्म कर देंगे। थाना प्रभारी कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।