Gorakhpur youth lost lakhs in cyber fraud third time after police got him cheated money back two times पुलिस ने 2 बार साइबर ठगी के पैसे वापस कराए, फिर करोड़पति बनने के चक्कर में तीसरी बार लुट गया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gorakhpur youth lost lakhs in cyber fraud third time after police got him cheated money back two times

पुलिस ने 2 बार साइबर ठगी के पैसे वापस कराए, फिर करोड़पति बनने के चक्कर में तीसरी बार लुट गया

  • साइबर ठगों के हाथ लगे पैसे पुलिस दो-दो बार वापस करा दे और लालची आदमी तीसरी बार करोड़पति बनने के झांसे में पैसे गंवा दे तो साइबर पुलिस क्या कर सकती है। गोरखपुर के एक युवक के साथ यही हुआ और अब वह रो रहा है।

Ritesh Verma वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरThu, 10 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 2 बार साइबर ठगी के पैसे वापस कराए, फिर करोड़पति बनने के चक्कर में तीसरी बार लुट गया

शेयर मार्केट में रुपये लगाकर जल्दी अमीर बनने के लालच में गोरखपुर के राजेंद्र नगर का युवक ऐसा फंसा है कि अब तक 38 लाख रुपये गंवा चुका है लेकिन ऐप के झांसे में पड़ा है। मजेदार ये है कि दो बार समय पर सूचना देने के बाद साइबर पुलिस ने उसके कुछ रुपये वापस भी करवा दिए लेकिन उसने दोनों बार फिर से झांसे में ना आने की बात करने के बाद तीसरी बार भी रुपये गंवा दिए हैं। इस बार रिपोर्ट करने में देरी की वजह से पैसे वापस नहीं आ पा रहा है। दुर्भाग्य देखिए कि करोड़पति बनने के चक्कर में युवक ने ये रुपये अपने रिश्तेदारों से उधार लिए थे, जो चुकाना अब परिवार को भारी पड़ रहा है। अब तो लड़का पुलिस वालों को पैसे वापस मिलने पर 20 परसेंट कट देने का ऑफर दे रहा है।

इस ठगी की शुरुआत करीब डेढ़ साल पहले हुई थी जब युवक के मोबाइल पर एक संदेश आया। युवक शेयर ट्रेडिंग करता था। जालसाज ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा दिया। उसे एक लिंक देकर ट्रेडिंग करने कहा गया। युवक ने पहले अपने और फिर पिता के खाते से करीब 8 लाख रुपये लगा दिए। 8 लाख लगाने पर ऐप पर रकम 22 लाख दिखने लगी तो लालच बढ़ गया। उसने मुनाफा निकालना चाहा तो उससे 5 लाख रुपये की मांग की गई।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर गाजियाबाद में 13 लाख ठगे

युवक ने इस बार अपने रिश्तेदार से 5 लाख रुपये लेकर लगा दिए। इसके बाद मुनाफा 32 लाख रुपये दिखने लगा, लेकिन रकम खाते में आ नहीं रही थी। फिर उससे 5 लाख की मांग हुई। फिर उसने रिश्तेदारों से रुपये लेकर कई बार में कुल 30 लाख रुपये लगा दिए। उसे ऐप पर उसके पैसे अब 1 करोड़ दिखने लगे लेकिन खाता में कुछ आ नहीं रहा था।

उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताया। सबने समझाया तो उसने साइबर थाने में शिकायत की। साइबर पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की और साथ ही आधे से ज्यादा रकम वापस दिला दी। उसने पुलिस से कहा कि अब वो झांसे में नहीं आएगा। लेकिन लालच हिलोड़े मारने लगा। खाते में रकम वापस आते ही 1 करोड़ पाने के लालच में उसने जालसाजों के दिए लिंक पर फिर रुपये भेज दिए। रकम डूब गई तो फिर साइबर पुलिस के पास पहुंचा। इस बार भी पुलिस ने मदद कर उसके रुपये वापस करा दिए।

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर हापुड़ में 15 लाख की ठगी

फिर उसने कहा कि अब इस चक्कर में नहीं पड़ेगा। लेकिन वह बाज नहीं आया और तीसरी बार भी शिकार बन गया। अब रोज साइबर थाने के चक्कर लगा रहा है और रकम वापस दिलाने की गुहार लगा रहा है। इस बार उसने इतनी देर कर दी कि पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है।

पुलिस को दे रहा लालच, जालसाजों पर अब भी भरोसा

खुद लालच में 38 लाख रुपये गंवाने के बाद युवक अब साइबर पुलिस को भी लालच दे रहा है। वह कहता है कि 20 फीसदी रुपये ले लें, लेकिन उसकी रकम वापस करा दें। हालांकि, पैसे गंवाने के बाद भी युवक का फर्जी ऐप से भरोसा नहीं टूटा है। उसे अब भी लगता है कि कोई उसकी 6 लाख से मदद कर दे तो वह 1 करोड़ का मालिक बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:साइबर सेल टीम ने वापस कराए ऑनलाइन ठगी के 40 लाख रुपये
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक 60 हजार वापस कराए
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी के दर्ज 30 में 10 मामलों में
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी होने पर 72 घंटों के भीतर दर्ज कराएं शिकायत