Cyber Crime Police Recover 40 Lakh from Online Scam Victim साइबर सेल टीम ने वापस कराए ऑनलाइन ठगी के 40 लाख रुपये , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCyber Crime Police Recover 40 Lakh from Online Scam Victim

साइबर सेल टीम ने वापस कराए ऑनलाइन ठगी के 40 लाख रुपये

Agra News - साइबर क्राइम पुलिस ने एक पीड़ित से ऑनलाइन ठगी के 40 लाख रुपये वापस कराए हैं। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बैंक खाते से धनराशि स्थानांतरित कर ली गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 22 March 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
साइबर सेल टीम ने वापस कराए ऑनलाइन ठगी के 40 लाख रुपये

जनपद के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक पीड़ित को ऑनलाइन ठगी के 40 लाख रुपये वापस कराए हैं। पीडित की शिकायत के बाद मामले में साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। बैंक खाते के डेबिट को फ्रीज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की। शत प्रतिशत धनराशि वापस कराने के साथ ही थाना पुलिस ने अन्य लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए प्रेरित किया है। थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक रामकेश सिंह राजपूत ने बताया है कि गत 14 फरवरी को सुरेन्द्र सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी मामों कासगंज ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि कुछ व्यक्तियों ने बैनामा कराने के नाम पर उसके बैंक खाते से 40 लाख रुपये की धनराशि स्थानांतरित करा ली है। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के बैंक खाते से ट्रांसफर हुए रुपयों का विवरण प्राप्त किया। इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते के डेबिट फ्रीज कराते हुए धनराशि को संरक्षित किया। अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 40 लाख रुपये की शत-प्रतिशत धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दी है। इंस्पेक्टर रामकेश ने लोगों सचेत किया है कि वह ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्राड, धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर पोर्टल, 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।