ऑनलाइन ठगी के दर्ज 30 मुकदमों में 10 मामलों में पुलिस करा चुकी रिकवरी
Orai News - उरई में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। साइबर थाने में 30 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें से 10 में पुलिस ने रिकवरी की है जबकि 20 मामले अभी पेंडिंग हैं। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में...

उरई। संवाददाता जनपद में लगातार हो रहे जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद ऑनलाइन ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। साइबर थाने में ऑनलाइन ठगी के 30 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें 10 मामलों में पुलिस पीड़ितों की रिकवरी करा चुकी है जबकि 20 मामले अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं।
जिले में साइबर क्राइम की कमी नहीं है। दिन ब दिन यह समस्या बढ़ती ही जा रही है। किसी तरह साइबर सिटी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की रिकवरी तो कर देती है पर साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर ही रहते हैं। इनको पकड़ने के लिए पुलिस जितनी रणनीति बनाती है, अपराधी उत्तने ही दूर हो जाते हैं। स्टाफ की कमी भी साइबर अपराध नहीं थमने का बड़ा कारण हैं। साइबर एक्ट में तीन साल से अधिक सजा का प्रविधान नहीं हैं। ऐसे में पुलिस इनकी गिरफ्तारी भी नहीं कर पाती हैं। वहीं बैंकों से समय पर जानकारी नहीं मिलने के कारण भो साइबर ठगों की घटनाएं बढ़ रही हैं। साइबर अपराधियों के चंगुल में सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र के लोग आए हैं। महिलाओं और बुजुर्गों के साथ कारोबारी और निर्यातक कम समय में रकम दोगुना करने के लालच में साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं और अपनी रकम गवां देते है। जनपद में करीब 6 माह पहले खुले साइबर सेल थाने में ऑनलाइन ठगी के कुल 30 मुकदमे दर्ज हुए जिसमें 10 मामलों में पुलिस रिकवरी कर चुकी है जबकि 20 मामले अभी भी पेंडिंग चल रहे हैं और उनकी रिकवरी करने के लिए साइबर सेल टीम मशक्कत कर रही है।
जिले की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी पौने दो करोड़ की
उरई। जनपद में वैसे तो ऑनलाइन ठगी के दर्जनों मामले हुए पर सबसे बड़ी ठगी का मामला सॉफ्टवेयर कंपनी के इंजीनियर के साथ पौने दो करोड रुपए का हुआ था। जिसमें शहर के मुहल्ला नया पटेल नगर निवासी आदर्श विश्नोई अमेरिका की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। दो साल पहले वह नौकरी छोड़ कर नोएडा की एक कंपनी में शिफ्ट हो गए थे। आदर्श विश्नोई साइबर क्राइम अधिकारियों को बताया कि टेलीग्राम एप के माध्यम से उसकी सुरेंद्र कुमार दुबे से दोस्ती हो गई थी। उसने उसे आनलाइन वेबसाइट से विभिन्न कंपनियों में रुपये इंवेस्ट करने और दोगुना लाभ पाने का लालच दिया था। फिर उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर उसके खाते से विभिन्न कंपनियों के खाते में एक करोड़ 79 लाख रुपये ट्रांसफर करके धोखाधड़ी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।