गोरखधाम एक्सप्रेस के सामने कूद कर एडीओ पंचायत ने दी जान
बस्ती के मुंडेरवा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को करीब 11.30 बजे अप गोरखधाम एक्सप्रेस से सामने कूदकर एडीओ पंचायत हरिराम यादव (55) ने आत्महत्या कर ली। उनके पास बनकटी और कुदरहा ब्लॉक का चार्ज था। घटनास्थल...

बस्ती के मुंडेरवा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को करीब 11.30 बजे अप गोरखधाम एक्सप्रेस से सामने कूदकर एडीओ पंचायत हरिराम यादव (55) ने आत्महत्या कर ली। उनके पास बनकटी और कुदरहा ब्लॉक का चार्ज था। घटनास्थल पर उनकी बाइक पहचान कर किसी ने सूचना घर वालों को दी।
मौके पर पहुंचे बेटे प्रदीप ने बताया कि पिता हरिराम यादव की एक साल से दिमागी बुखार की दवा चल रही थी। उनकी तबीयत बहुत सही नहीं थी। शुक्रवार को घर से करीब 10.30 बजे बनकटी ब्लॉक कार्यालय पर जाने के लिए निकले थे। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।