एक्सरे बंद होने पर मरीजों ने किया विरोध
Gorakhpur News - मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन तीन सौ से अधिक मरीजों

मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन तीन सौ से अधिक मरीजों का एक्सरे होता है। इसके लिए डीआर मशीन और सीआर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।
गुरुवार को डीआर एक्सरे मशीन की जांच के लिए इंजीनियर आ गए। इस बीच एक्सरे जांच बंद हो गई। जांच बंद होने से मरीजों की भीड़ बढ़ गई। इस पर मरीज और तीमारदारों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। जानकारी होने पर नेहरू चिकित्सालय जिम्मेदार अधिकारी ने तत्काल निर्देश दिया कि मरीजों का एक्सरे सीआर मशीन से कराया जाए। तब जाकर मरीज और तीमारदार शांत हुए। बताया जा रहा है कि डीआर मशीन में तकनीकी दिक्कत की वजह से जांच के लिए जिम्मेदार पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।