बहिष्कार के आरोपों के बीच महानगर अध्यक्ष की बैठक
Gorakhpur News - गोरखपुर में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने झरना टोला में बैठक की। पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि अधिकांश पदाधिकारी बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं। बैठक में संगठन की...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बहिष्कार के आरोपों के बीच मंगलवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने पदाधिकारियों के साथ झरना टोला में बैठक की। महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि ज्यादातर पदाधिकारियों ने बैठक का बहिष्कार किया है।
गायत्री नगर झरना टोला के वार्ड अध्यक्ष विपुल कुमार निषाद व मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हर वार्ड में कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना है। बैठक में लता गौतम, एआईसीसी मेंबर इंद्रजीत चौधरी, ध्रुव चंद पासवान, प्रमोद निषाद, राहुल निषाद, रमन निषाद, प्रभात चतुर्वेदी, अभिमन्यु विश्वकर्मा, राम नगीना, सनी, अंकित कुमार निषाद आदि उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने किया बहिष्कार
महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि महानगर अध्यक्ष की बैठक का ज्यादातर पदाधिकारियों ने बहिष्कार किया है। बैठक में न तो कोई पूर्व महानगर अध्यक्ष गया और न ही तीन लोगों को छोड़कर कोई पूर्व पदाधिकारी शामिल हुआ। नगर निगम के पिछले चुनाव में पार्टी के महापौर, पार्षद के साथ विधानसभा के प्रत्याशी भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।