गर्मी के तेवर तीखे, झुलसाती धूप ने पारा चालीस पर पहुंचाया
Moradabad News - मुरादाबाद में मई के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने तेज़ी से बढ़ना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है। मौसम...

मुरादाबाद। बैसाख में ही गर्मी ने जेठ के महीने जैसे तेवर अख्तियार कर लिए। मुरादाबाद में मंगलवार को पूर्वाह्न के बाद चिलचिलाती धूप के साथ हवा ने झुलसा देने का सितम ढहना शुरू कर दिया। दोपहर को गर्मी के तेवर ज्यादा तल्ख महसूस हुए। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के बिंदु पर जा पहुंचा। पिछले तीन दिनों से गर्मी ने बेकाबू अंदाज में बढ़ने का रुख दिखाया है। पिछले हफ्ते जबरदस्त आंधी बारिश के चलते झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने का परिदृश्य एकाएक गायब हो गया। शनिवार को आसमान पर आंशिक बादलों के साथ दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। रविवार को आसमान साफ होते ही अधिकतम तापमान एकाएक पांच डिग्री ऊपर चढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सोमवार को गर्मी का पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को पूर्वाह्न के बाद चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के तेवर और भी तल्ख उठे तो पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के प्वाइंट को छू गया। मौसम विभाग ने झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप गुरुवार से और ज्यादा बढ़ने की संभावना जाहिर की है। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पिछले चौबीस घंटों में रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।