सूखा-गीला कचरा प्रबंधन के लिए ग्रामीणों को करें जागरुक
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों को ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्रामों में न

जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों को ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्रामों में निर्मित करायी गई परि-संपत्तियों के प्रति जागरूक किया जाए। ग्राम को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए घरों के सूखे व गीले कचरे का निस्पादन निर्धारित स्थान पर ही करें। शौचालय निर्माण से वंचित लोग भारत सरकार की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। जिले में 9901 शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 में लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने डीपीआरओ से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों, प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी ली। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद के समस्त राजस्व गांव को मॉडल घोषित किया जाए ताकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की रैंक में सुधार हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।