पीएसी कैंप में निर्माणाधीन भवन का लटक बीम गिरा, दो घायल
Gorakhpur News - शाहपुर इलाके के बिछिया स्थित पीएसी कैंप में बहुउद्देशीय भवन की छत की लटक बीम की ढलाई के दौरान हादसा हुआ। शाम छह बजे बीम भर-भराकर गिर गई, जिससे सुपरवाइजर और एक मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए। निर्माण...

पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के बिछिया स्थित पीएसी कैंप में शुक्रवार की शाम छह बजे बहुउद्देशीय भवन की छत की लटक बीम की ढलाई के दौरान भर-भराकर गिर गया। इस दौरान सुपरवाइजर और एक मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और निर्माण निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पीएसी कैंप स्थित कैंटीन के पास राजकीय निर्माण निगम बहुउद्देशीय भवन के निर्माण का काम चल रहा था। शुक्रवार को छत की लटक बीम की ढलाई ठेकेदार द्वारा कराई जा रहा थी। शाम छह बजे ढलाई के दौरान मजदूर बीम के नीचे आ गए थे।
जबकि एक मजदूर और सुपरवाइजर राजन दूबे छत पर वाइब्रेटर मशीन से ढलाई के मसाले को बराबर करा रहे थे इसी दौरान नीचे बांस-बल्ली छटक गई और शटरिंग भर-भराकर कर गिर गई। जिससे सुपरवाइजर और मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए। इस संबंध में राजकीय निर्माण निगम के एई प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर जानकारी ली गई, मामूली रूप से दो लोग चोटिल हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।