महंगाई भत्ते में दो फीसदी बढ़ोतरी निराशाजनक
Gorakhpur News - गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र ज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में केवल दो फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा से कर्मचारियों में नाराजगी है। बढ़ती महंगाई के बीच यह वृद्धि बेहद निराशाजनक है। उन्होंने सरकार से महंगाई भत्ता कम से कम 5 फीसदी बढ़ाने की मांग की। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की रिपोर्ट के पुन: परीक्षण की मांग करते हुए कहा कि यह जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाती। बैठक में अनिल द्विवेदी, राजेश चौरसिया, चंदन सिंह, अशोक पांडेय, श्याम नारायण शुक्ल समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। परिषद ने सरकार से महंगाई भत्ते में सुधार की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।