फ़सल चरने की बात को लेकर युवक को पीटा
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपार में चार लोगों ने फसल चरने को लेकर खेत मालिक मेवालाल को पीटा। मेवालाल ने देखा कि कुछ लोग उसकी गेंहू की फसल को नुकसान पहुँचा रहे थे। जब उसने उनकी शिकायत की, तो...

हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपार में फसल चरने की बात को लेकर चार लोगों ने मिलकर खेत मालिक को पीट दिया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर चार आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक, ग्राम चांदपार निवासी मेवालाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे के करीब वह अपने गेंहू की फसल को देखने के लिए खेत की तरफ गया था। वहां पर देखा कि गेंहू की फसल को कुछ लोग अपने भैंस से चराकर नुकसान पहुंचा रहे थे। फसल नुकसान को देखकर मैंने बगल में चरा रहे लोगों से फसल नुकसान को लेकर उलाहना दिया तो किशन, राकेश, रामसहाय, मोती निवासी चांदपार ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिए और जाते समय जान-माल की धमकी देने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।