Gorakhpur BRD Medical College Enhances Research Quality with Multidisciplinary Unit बीआरडी में शोध के लिए शासन के सामने प्रस्तुत किया एमआरयू का खाका, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur BRD Medical College Enhances Research Quality with Multidisciplinary Unit

बीआरडी में शोध के लिए शासन के सामने प्रस्तुत किया एमआरयू का खाका

Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रिसर्च की गुणवत्ता को बढ़ाने की कवायदआरडी मेडिकल कॉलेज में रिसर्च की गुणवत्ता को बढ़ाने की कवायद

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 5 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
बीआरडी में शोध के लिए शासन के सामने प्रस्तुत किया एमआरयू का खाका

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रिसर्च की गुणवत्ता को बढ़ाने की कवायद तेजी से चल रही है। शिक्षकों व पीजी छात्रों के साथ ही एमबीबीएस पढ़ने वाले छात्र भी रिसर्च करेंगे। इसको लेकर संचालित मल्टीडिस्प्लीनरी यूनिट (एमआरयू) के संचालन का खाका बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने शुक्रवार को महानिदेशक व प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के समक्ष पेश किया। प्राचार्य ने बताया कि एमआरयू के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। शासन से अनुमति मिलने के बाद संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

शुक्रवार को प्राचार्य पूरी कार्ययोजना लेकर लखनऊ पहुंचे। उन्होंने शासन व महानिदेशालय के अधिकारियों को बताया कि बीआरडी में ऐसे शोध व अध्ययन किए जाएंगे जो विश्व का ध्यान आकर्षित कर सकें। चिकित्सक-शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस पूरी तैयारी को प्राचार्य ने शासन के समक्ष पेश किया। विशेषज्ञों व स्टाफ की नियुक्ति का निर्देश शासन ने पहले ही दे दिया है। प्राचार्य ने बताया कि शासन स्तर से भी एमआरयू के संचालन के बारे में जरूरी चीजें बताई गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।