पार्षद शिवेंद्र मिश्रा को मिली धमकी के खिलाफ एकजुट हुए पार्षद
Gorakhpur News - गोरखपुर में तिवारीपुर क्षेत्र के पार्षद शिवेंद्र मिश्रा को एक निर्माण कार्य के दौरान जान से मारने की धमकी मिली। पार्षद ने आरोप लगाया कि प्रदीप और मुकेश सिंह ने उनसे दुर्व्यवहार किया और कहा कि मुंबई से...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता तिवारीपुर क्षेत्र के कल्याणपुर वार्ड के पार्षद शिवेंद्र मिश्रा को मुंबई से असलहा मंगाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले को भाजपा पार्षदों ने कड़ी निंदा की है। बुधवार को पार्षद सभागार कक्ष में सभी पार्षदों की बैठक हुई। पूर्व उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि पार्षद स्थानीय जनता के लिए ही नगर निगम से लेकर अन्य जगह संघर्ष करता है, उसका व्यक्तिगत कुछ नहीं होता है। ऐसे में मनबढ़ों का पार्षद के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिकायत उपरांत पुलिस द्वारा उचित एक्शन नहीं लेने पर भी विरोध व्यक्त किया।
बैठक में सत्ता एवं व विपक्ष के पार्षद भी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि शिवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर तिवारीपुर पुलिस ने प्रदीप सिंह और मुकेश सिंह के खिलाफ धमकी देने व गाली गलौज करने का केस दर्ज किया है। शिवेंद्र मिश्रा ने तहरीर देकर बताया है कि कॉलोनी में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका उनके द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा था। वहां के निवासी प्रदीप सिंह अपने रिश्तेदार मुकेश सिंह के साथ निरीक्षण के दौरान दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। प्रतिरोध करने पर हाथापाई पर उतर आए। पार्षद शिवेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि मनबढ़ों ने कहा कि मुम्बई से असलहा मंगा लिया है। जान से मार देंगे। उनकी शिकायत पर थाने पर बुलाया गया जहां हल्की धाराओं में केस दर्ज कर घर भेज दिया। दोनों आरोपियों को भी घर भेज दिया। उधर तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा ने बताया है कि पार्षद की तहरीर पर दो आरोपियों पर केस दर्ज हो गया है।तफ्तीश में मिले साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
एसपी सिटी ने पार्षदों को किया आश्वस्त
आक्रोषित पार्षदों ने महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इस पर महापौर ने तत्काल एसपी सिटी अभिनव त्यागी से वार्ता कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उधर निर्माण स्थल पर अतिक्रमण हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम भी मौके पर रवाना हो गई। एसपी सिटी ने मुलाकात करने आए पार्षदों को विश्वास दिलाया कि उनकी शिकायतों की बिन्दुवार समीक्षा होगी। पुलिस की भूमिका संदिग्ध मिली तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।