फिरोज अध्यक्ष और उमाशंकर मंत्री निर्वाचित
Mau News - मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में मोहम्मद फिरोज अहमद को अध्यक्ष और उमाशंकर यादव को मंत्री के पद पर विजेता घोषित किया गया। कुल 57 मतों में से फिरोज ने 30 और उमाशंकर ने 28 मत...

मऊ, संवाददाता। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन मुहम्मदाबाद गोहना का मतगणना उपरांत चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर मोहम्मद फिरोज अहमद एवं मंत्री पद पर उमाशंकर यादव को विजेता घोषित किया। शेष पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी विजेता घोषित किए गए। अधिवक्ताओं ने विजेता प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लादकर बधाई दी।
चुनाव के बाद मतगणना में अध्यक्ष पद पर कुल 57 मत पड़े। जिसमें मोहम्मद फिरोज अहमद ने 30 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी गुलाबचंद को 03 मतों से पराजित किया। गुलाबचंद को 27 मत मिले। वहीं मंत्री पद पर त्रिकोणीय लड़ाई में उमाशंकर यादव 28 मत पाकर 03 मतों से विजयी घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आफ़ताब आलम को 25 मत मिले, जबकि विनोद सिंह को मात्र 04 मतों से संतोष करना पड़ा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शेष उपाध्यक्ष पद पर धम्म विरयो, उप मंत्री पद पर सैयद अली इमदाद जैदी, कोषाध्यक्ष पद पर अरसे आलम एवं आडिटर पद पर आफ़ताब अहमद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।