सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी
Azamgarh News - सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। सठियांव बाजार के मुख्य चौक पर पानी निकासी के लिए बने

सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। सठियांव बाजार के मुख्य चौक पर पानी निकासी के लिए बने नाले पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर उसे पाटकर अवरुद्ध कर दिया है। नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। गंदे पानी से उठ रही बदबू से दुकानदारों और राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। इसे लेकर स्थानीय लोगों उच्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की सुरक्षा के लिए चौराहे के दोनों तरफ नाला बनवाया था। जिससे बरसात के दिनों में सड़क पर पानी नहीं रुकता था। वर्तमान समय मे सड़क के किनारे अधिकांश मकानों मे बने शौचालय का कनेक्शन और घर का गंदा पानी भी लोग उसी नाले मे जोड़ दिए हैं। इसके अलावा जगह-जगह कुछ लोग नाले को पाट भी दिए हैं। जिससे नाले के गंदे पानी का बहाव रुकक गया है। नाले का गंदा पानी अवरुद्ध होने से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। सड़क पर एकत्रित होने और गंदा पानी से उठ रही बदबू से लोग परेशान हैं। बाजार निवासी झीनकू पांडेय, अखिलेश पांडेय, विजय सोनकर, पिंटू सोनकर, जगदीश प्रजापति, बेचई यादव, अभिषेक जायसवाल आदि लोगों ने प्रशासन का ध्यान कराते हुए जल्द से जल्द अवरुद्ध नाले को खोलवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।