Gorakhpur Press Meet Highlights Development Impact on GDP and Media s Role सात साल में दोगुने से अधिक बढ़ी गोरखपुर की जीडीपी : कृष्णा करुणेश, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Press Meet Highlights Development Impact on GDP and Media s Role

सात साल में दोगुने से अधिक बढ़ी गोरखपुर की जीडीपी : कृष्णा करुणेश

Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रेस क्लब सभागार में आयोजित 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि पिछले सात वर्षों में गोरखपुर की जीडीपी 22 हजार करोड़ से बढ़कर 47 हजार करोड़ हो गई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 17 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
सात साल में दोगुने से अधिक बढ़ी गोरखपुर की जीडीपी : कृष्णा करुणेश

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की तरफ से बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना के साथ ‘प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया के साथियों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर में जारी विकास के अनेकानेक कार्यों का सकारात्मक प्रभाव यहां की जीडीपी पर भी पड़ा है। बीते सात वर्षों में यहां की जीडीपी दोगुने से अधिक बढ़ चुकी है। डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि 2017-18 में गोरखपुर की जीडीपी 22 हजार करोड़ रुपये थी जो 2023-24 तक 47 हजार करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर इस बात के लिए सौभाग्यशाली है कि यह मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है। यहां विकास और जनकल्याण के कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गोरखपुर की मीडिया ने एक सच्चे मित्र की भूमिका निभाई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने कहा कि पात्र लोगों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में गोरखपुर के पत्रकारों ने हमेशा ही सहयोग किया है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।