दूसरे दिन परीक्षा में शामिल हुए 19 हजार विद्यार्थी
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन 19,089 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जबकि 171 अनुपस्थित रहे। पहले पाली में 3,029 और दूसरे पाली में 16,060 छात्र उपस्थित थे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 की वार्षिक और सम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को 19,089 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं, 171 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल 3,119 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 3,029 उपस्थित व 90 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 16,141 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 16,060 उपस्थित व 81 अनुपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय परिसर में अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. शांतनु रस्तोगी और द्वितीय पाली में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव केंद्राध्यक्ष बनाए गए हैं। इनके नेतृत्व में दूसरे दिन भी कैंपस में परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। वहीं कॉलेजों में परीक्षा की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है।
कुलपति ने किया निरीक्षण : कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज में पहुंचकर निरीक्षण किया। संतोषजनक व्यवस्था मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कंट्रोल रूम में पहुंचकर ऑनलाइन मॉनीटरिंग का जायजा लिया। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
10 मिनट विलंब से शुरू हुई परीक्षा
गुरुवार को प्रथम पाली में दीक्षा भवन के दो कमरों में दस मिनट विलंब से परीक्षा शुरू हुई। दरअसल, सुबह की पाली में इन कमरों का ताला न खुलने के कारण यह विलंब हुआ। इससे करीब 100 विद्यार्थी प्रभावित हुए। हालांकि बाद में इन विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया, जिससे कोई असुविधा नहीं हुई।
लगातार दूसरे दिन भटके विद्यार्थी
डीडीयू में इस बार परीक्षाएं कला संकाय भवन में न होकर दीक्षा भवन, मजीठिया भवन, वाणिज्य संकाय व गृह विज्ञान विभाग में हो रही हैं। किस विद्यार्थी का केंद्र किस भवन में है, इसका पता नहीं चलने के कारण दूसरे दिन भी विद्यार्थियों को भटकना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।