महेवा मंडी में चोरों का आतंक, रिफाइंड तेल निकाल ले गए
Gorakhpur News - गोरखपुर के महेवा नवीन गल्ला मण्डी में चोरों का आतंक बढ़ गया है। हाल ही में एक व्यापारी के ट्रक से 19 लीटर सोयाबीन रिफाइंड चोरी हुई, जो सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महेवा नवीन गल्ला मण्डी में चोरों का आतंक बढ़ गया है। मण्डी स्थल पर चौकी खुली हुई है वहीं मंडी समिति के प्राइवेट गार्ड की भी ड्यूटी लगी हुई है। इसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं होने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार की सुबह मालवाहक ट्रक से 19 लीटर सोयाबीन रिफाइंड चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है। पीड़ित व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप कर केस दर्ज कराया है। गल्ला मंडी में व्यापारी रमा ट्रेडिंग कम्पनी दुकान नम्बर ए 12 पर गुरुवार की सुबह 7.30 बजे सोयाबीन रिफाइंड तेल लेकर आए मालवाहक ट्रक में एक चोर बेखौफ होकर अंदर प्रवेश कर तिरपाल को काटकर नौ पीस यानी उन्नीस लीटर सोयाबीन रिफाइंड लेकर चला गया। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसकी सूचना व्यापारी ने पुलिस कंट्रोल रूम के साथ चौकी फल मण्डी को दी है। पुलिस जांच कर आरोपी को पकड़ने में लगी है वहीं व्यापारी का आरोप है की उसके दुकान पर कई बार चोरी हो चुकी है।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया। बावजूद पुलिस ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने आए दिन मण्डी स्थल में हो रही ऐसी चोरियों पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संबंधित प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए ऐसी चोरियों को तत्काल रोकने के लिए मण्डी स्थल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ व्यापारी प्रतिष्ठानों के साथ व्यापारियों के मालवाहन की सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।