खजनी विधायक ने गिनाईं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां
Gorakhpur News - सिकरीगंज में विधायक श्रीराम चौहान ने नंदिनी इंडेन गैस एजेंसी के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री...

सिकरीगंज। विधान सभा खजनी के विधायक ने नंदिनी इंडेन गैस एजेंसी सिकरीगंज के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर विधायक श्रीराम चौहान ने उनके उपलब्धियो को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवार को निशुल्क राशन का वितरण, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत सहित अनेक योजनाओं से लाभान्वित कर उनके चेहरे पर खुशहाली लाई। वहीं
इस अवसर पर उरुवा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपा शंकर उर्फ जुगनू दुबे, बेलघाट प्रमुख पूजा सिंह कौशिक, खजनी प्रमुख अंशु सिंह ,मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा जगदीश चौरसिया ,बाबूलाल पांडेय, सुरेंद्र सिंह ,हरिप्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।