शेयर बाजार में गिरावट से सहमे निवेशक
Gorakhpur News - गोरखपुर में निवेशकों के बीच चिंता है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई है। भारतीय शेयर मार्केट में 800 अंकों की गिरावट को रूटीन माना जा रहा है। वित्तीय...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के चलते पिछले दिनों बड़ी गिरावट के बाद संभल रहे शेयर बाजार पर भारत-पाकिस्तान तनाव का असर दिख रहा है। 800 से अधिक अंकों के गिरावट के बाद निवेशक सहमे हुए हैं। वित्तीय सलाहकार से आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि वित्तीय सलाहकार इस गिरावट को लेकर चिंता में नहीं है। वित्तीय सलाहकार विजय कुमार मित्तल का कहना है कि पाकिस्तान का शेयर मार्केट 2000 अंक से ज्यादा गिरा है। वहीं भारतीय शेयर मार्केट में 800 से अधिक अंकों की गिरावट को रूटीन माना जा रहा है। निवेशकों से मार्केट में बने रहने की सलाह दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।