पूर्वोत्तर रेलवे में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एनएफआईआर को सौंपा ज्ञापन
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआई

गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआईआर) के महासचिव डॉ. एम. राघवैया को एक ज्ञापन सौंपकर रेलवे बोर्ड की पीएनएम बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं उठाने की मांग की है। ज्ञापन में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी मैकेनिकों की कार्य सुविधा, पॉइंट्समैन की ड्यूटी, ट्रैकमैन की सुरक्षा, प्रमोशन प्रक्रिया, पेयजल, टॉयलेट व कॉलोनियों की बदहाल स्थिति, और रेलवे चिकित्सालयों की बदइंतजामी जैसे 18 मुद्दों को शामिल किया गया है। विनोद कुमार राय ने कहा कि लापरवाह प्रबंधन और संसाधनों की कमी से कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने लोको पायलटों और सेफ्टी कैटेगरी के रिक्त पदों को तत्काल भरने, महिला कर्मचारियों के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था, ओटी असिस्टेंट का ग्रेड पे बढ़ाने और प्रमोशन को ऑनलाइन करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।