पुरानी रंजिश में मारपीट, तीन गम्भीर रूप से घायल
Gorakhpur News - चिलुआताल के ग्राम सभा शेरपुर चमराह में रविवार रात को कुछ लोगों द्वारा मारपीट की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी कौड़िया और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। पुलिस ने...

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा शेरपुर चमराह में रविवार की रात गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट में गम्भीर रूप से घायल तीन युवकों को परिजन सीएचसी कौड़िया ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा शेरपुर चमराह निवासी कतवारू ने चिलुआताल पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 16 मार्च की रात लगभग 8.30 बजे गांव के ही रोशन पुत्र दूधनाथ, सिवेक पुत्र परमानन्द एवं उर्मिला पत्नी परमानन्द ने मेरे बेटे मुकेश, विक्की व दुर्गेश को लोहे की रॉड व ईंट से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें सीएचसी जंगल कौड़िया ले जाया गया। जहां गम्भीर हालत देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां तीनों का इलाज चल रहा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।