अपहरण का फरार आरोपी धराया पुलिस ने भेजा जेल
Gorakhpur News - चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवादचिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी को बहला फुसला गाँव का ही एक भगा ले गया था किशोरी के

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला फुसला कर गांव का ही एक युवक भगा ले गया था। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर चिलुआताल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बरगदवा चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा निवासी एक पिता ने चिलुआताल पुलिस को देकर बताया कि 29 मई को गांव का ही रंजीत चौहान पुत्र रामसिंह चौहान रात करीब आठ बजे उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपहृत कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। कुछ महीनों पूर्व पुलिस अपहृत किशोरी को बरामद कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से किशोरी को बलिया स्थित राजकीय बाल गृह भेज दिया गया जबकि आरोपी फरार चल रहा था।
शुक्रवार की रात बरगदवा चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दूबे ने मुकदमे का फरार आरोपी रंजीत चौहान को बरगदवा स्थित रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे कानूनी कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।