गेहूं खरीद की अमहिया के किसान ने कराई बोहनी, 31 कुंतल बेचा
Gorakhpur News - खजनी में गेहूं की खरीद 17 मार्च से शुरू हो गई है। पहले किसान ने 31 कुंतल गेहूं बेचा। किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिल रहे हैं। सरसों की अच्छी पैदावार से किसान खुश हैं, कई किसानों ने अगले साल...

खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। यूं तो जनपद में गेहूं खरीद 17 मार्च से शुरू है लेकिन बोहनी शुक्रवार को मोतीराम अड्डा क्रय केंद्र पर अमहिया गांव के किसान साधूसरन सिंह ने 31 कुंतल गेहूं की बिक्री कर की। संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी केके सिंह ने साधूसरन और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी एके दुबे ने किसानों से अपील किया कि वे अपनी गेहूं की फसल लेकर क्रय केंद्र आएं। ऐसे किसान जो क्रय केंद्र नहीं आ सकते, मोबाइल खरीद की सुविधा भी उन्हें प्रदान की जाएगी। उधर समर्थन मूल्य से अधिक कीमत मिलने के कारण किसान मृत्युंजय दुबे निवासी भेऊसा, दयाराम शुक्ला निवासी रानीपुर, देवेंद्र सिंह निवासी छपिया समेत कई किसानों ने अपनी उपज को 2500 रुपये प्रति कुंतल, दुबरिया के रमाकांत शुक्ला ने 2600 रुपये प्रति कुंतल निजी खरीददारों को बेच दी। डिप्टी आरएमओ अरविंद कुमार दुबे ने क्रय नीति 2024-25 के मुताबिक जिले में इस बार 112 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। क्रय केंद्रों पर किसानों का स्वागत गुड़-पानी से किया जाएगा। फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है। किसान अपनी उपज बिना सत्यापन के 100 कुंतल तक बेच सकेंगे। कुल 6445 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 1804 किसानों का सत्यापन भी हो गया है।
सरसों की अच्छी पैदावार देख किसानों के चेहरे खिले
सरसों की अच्छी पैदावार देख किसानों के चेहरे खिल उठे। पैदावार को लेकर किसानों ने बताया की कई वर्ष बाद इस तरह सरसों की पैदावार हुई है। सुभाष पांडेय निवासी बिहारी बुजुर्ग, विंध्याचल सिंह निवासी समुदा, गुड्डू कन्नौजिया, सतिराम चौहान, मृत्युंजय निवासी भेऊसा दुबे समेत खजनी तहसील क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि इस वर्ष सरसों की पैदावार साढ़े 3 कुंतल प्रति बीघा से ऊपर गई है। कम लागत में अधिक पैदावार होने के कारण अगले वर्ष सरसों की बुआई अधिक करने की अभी से सोच रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।