कानपुर से घर आती युवती तो शोहदा फेंकता है ईंट-पत्थर
Gorakhpur News - गोरखपुर की एक युवती शोहदें से तंग आकर कानपुर पढ़ने चली गई। जब भी वह घर आती है, आरोपी उसके घर के आसपास मंडराते हुए ईंट-पत्थर फेंकता है और जान से मारने की धमकी देता है। युवती की मां ने शाहपुर थाने में...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर इलाके की युवती शोहदें से तंग आकर कानपुर में पढ़ने लगी। अब कानपुर से जब भी वह घर आती है तो शोहदा बात करने का दबाव बनाने के लिए घर पर ईंट-पत्थर फेंकता है। यह आरोप लगाते हुए युवती की मां ने शाहपुर थाने में तहरीर दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए शाहपुर पुलिस ने क्षेत्र के ही नागेंद्र दूबे पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया कि 2022 से ही आरोपी बेटी को स्कूल आते जाते परेशान करता रहा है। लोकलाज के डर से बेटी को कानपुर पढ़ने के लिए भेज दिया। जब भी बेटी वापस घर आती है, आरोपी घर के आस-पास मंडराने लगता है। बात-बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर ईंट-पत्थर फेंकता है। तीन अप्रैल को बेटी घर आई थी, इस दौरान आरोपी कॉल कर बात करने का दबाव बनाते हुए धमकी देने लगा। आरोपी ने धमकी दी है कि बात नहीं करोगी तो अपहरण कर लूंगा, तुम्हारे भाई की गोली मार कर हत्या कर दूंगा। तीन साल से आरोपी परेशान कर रहा है। इस संबंध में शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।