Guruji village school became master animation won national level award Hindustan Special: यूपी के इस स्कूल के गुरुजी बने एनिमेशन के मास्टर, जीता राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Guruji village school became master animation won national level award

Hindustan Special: यूपी के इस स्कूल के गुरुजी बने एनिमेशन के मास्टर, जीता राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार

  • सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अक्सर कमतर आंका जाता है। मगर, प्रांजल सक्सेना जैसे टीचर शिक्षण कार्य के साथ-साथ एनीमेशन की दुनिया में भी नाम कमा रहे हैं।

Dinesh Rathour बरेली, आशीष दीक्षितSat, 5 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
Hindustan Special: यूपी के इस स्कूल के गुरुजी बने एनिमेशन के मास्टर, जीता राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अक्सर कमतर आंका जाता है। मगर, प्रांजल सक्सेना जैसे टीचर शिक्षण कार्य के साथ-साथ एनीमेशन की दुनिया में भी नाम कमा रहे हैं। प्रांजल ने हाल में ही एनसीईआरटी की अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई- कंटेंट प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 5000 रुपये का पुरस्कार भी मिला है। मझगवां के सरकारी स्कूल में शिक्षक प्रांजल सक्सेना बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। बाल साहित्य में बेहद सक्रिय प्रांजल अभी तक पांच किताबें भी लिख चुके हैं। उनकी पांचों किताबें महानपुर के नेता, गांव वाला अंग्रेजी स्कूल, भूतिया मास्साब, हाथिस्तान-1 और हाथिस्तान-2 बेहद चर्चित रही हैं।

प्रांजल एनीमेटेड वीडियो बनाने में भी मास्टर हैं। उनके बनाए हुए कई शैक्षिक वीडियो को विभाग ने अपने ई- कंटेंट में शामिल किया है। प्रांजल ने 26 से 28 मार्च तक उत्तर पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान शिलांग, मेघालय में आयोजित अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-कंटेंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता हर वर्ष सीआईईटी-एनसीआरटी आयोजित करता है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्तरों के विद्यार्थियों के लिए ऑडियो/वीडियो कंटेंट बनाने होते हैं। इस बार पूरे देश से 680 प्रविष्टि पहुंची थी। इनमें से 95 को पुरस्कार के योग्य माना गया।

ये भी पढ़ें:महाभारतकालीन लीलौर गांव में बनाई गई एक विशेष वाटिका, जानिए क्या है खासियत

बेस्ट वीडियोज के लिए मिला पुरस्कार

प्रतियोगिता के दौरान यूपी के केवल पांच शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना गया। समस्त वीडियोज में प्रांजल को सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन वीडियो बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया। 28 मार्च को एनसीईआरटी के जॉइंट डायरेक्टर अमरेन्द्र बेहरा ने प्रांजल को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। 5000 रुपये की राशि भी पुरस्कारस्वरूप दी गई।