DM Ghanshyam Meena Reviews Revenue Collection Performance in Hamirpur District भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर कराएं निस्तारण : डीएम, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsDM Ghanshyam Meena Reviews Revenue Collection Performance in Hamirpur District

भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर कराएं निस्तारण : डीएम

Hamirpur News - हमीरपुर में डीएम घनश्याम मीणा ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में सभी संबंधित विभागों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने और वसूली के लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 14 May 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर कराएं निस्तारण : डीएम

हमीरपुर, संवाददाता। कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम घनश्याम मीणा ने संबंधित विभागों को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक कार्य करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने की नसीहत दी। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने वाणिज्य कर विभाग स्टांप एवं पंजीयन विभाग आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग खनन विभाग, विद्युत विभाग, मंडी समिति, नगरीय निकायों की वसूली की समीक्षा की तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को प्राप्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कर करेत्तर से संबंधित सभी विभागों द्वारा प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाया जाए तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतर्गत वसूली का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसको समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए।

कहा कि सभी विभाग मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। किसी भी विभाग की लापरवाही से सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंक प्रभावित न होने पाए। राजस्व कार्यों की समीक्षा में डीएम ने कहा कि राजस्व विवादों एवं भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो। पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों का शत-प्रतिशत निस्तारण कर दिया जाए। न्यायालयों एवं विभिन्न आयोगों के पेंडिंग कार्य शीघ्र निस्तारित किए जाएं। खतौनी, खसरा, वरासत, अमल-दरामद के पेंडिंग कार्यों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें तथा सभी वरासत समय से दर्ज हो। सभी अमीनों के वसूली के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। आय, जाति, निवास संबंधी प्रमाण पत्रों को समयबद्ध ढंग से बनाया जाए तथा आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ का नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए, इनके अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी, एसडीएम शुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, तहसीलदार, उपायुक्त वाणिज्यकर, एआरटीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।