Health Fair in Sarila Faces Surge in Patients Due to Heatwave मौसम गर्म होते ही डायरिया, बुखार के मरीज बढ़े, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsHealth Fair in Sarila Faces Surge in Patients Due to Heatwave

मौसम गर्म होते ही डायरिया, बुखार के मरीज बढ़े

Hamirpur News - सरीला, संवाददाता। सरीला क्षेत्र की छह पीएचसी में रविवार को आयोजित होने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 21 April 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
मौसम गर्म होते ही डायरिया, बुखार के मरीज बढ़े

सरीला, संवाददाता। सरीला क्षेत्र की छह पीएचसी में रविवार को आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेला में भीषण गर्मी का प्रभाव देखने मिला। मरीजों की संख्या पिछले मेला की अपेक्षा बढ़ गई। ज्यादातर मरीज बुखार व डायरिया से पीड़ित पहुंचे। जिनका पीएचसी में मौजूद फार्मासिस्ट ने उपचार किया।

सरीला सीएचसी क्षेत्र में छह नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य में एक सैकड़ा मरीज उपचार के लिए पहुचे। ज्यादातर मरीज बुखार व डायरिया से पीड़ित थे। सरीला सीएचसी प्रभारी डॉ.राहुल सचान ने बताया कि क्षेत्र के छह पीएचसी में मरीजों का उपचार किया गया। जलालपुर में फार्मासिस्ट अजय मोहन ने, चंडौत में फार्मासिस्ट देवेश ने 14, ममना में फार्मासिस्ट गोविंद सिंह ने 13, पुरैनी में सर्वेश ने 10 व भैंसाय में फार्मासिस्ट दिनेश ने 13, धंगवा में अशोक पाल ने 18 मरीजों का उपचार किया। इसके अलावा सिर्फ एक चिकित्सक डॉ.अखिलेश्वर देवल की तैनाती है। चिकित्सक की कमी के चलते आरोग्य मेले में फार्मासिस्ट मरीजो का उपचार कर रहे है। उन्होंने बताया की गर्मी से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने अधिक से अधिक पानी पिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।