Intensive Police Checking Campaign to Enhance Public Awareness and Security in Hamirpur हमीरपुर में पुलिस ने बैंकों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा परखी, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsIntensive Police Checking Campaign to Enhance Public Awareness and Security in Hamirpur

हमीरपुर में पुलिस ने बैंकों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा परखी

Hamirpur News - हमीरपुर में पुलिस ने बैंकों और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आम जनमानस को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने बैंकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 8 April 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में पुलिस ने बैंकों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा परखी

हमीरपुर, संवाददाता। पुलिस ने बैंकों व सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा की स्थिति परखी। जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों ने कल अपने-अपने थानाक्षेत्र अंतर्गत अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं क्राइम इंसपेक्टर डीके मिश्रा, सुमेरपुर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह, कुरारा प्रभारी निरीक्षक नंदराम प्रजापति, मुस्करा प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी, ललपुरा थानाध्यक्ष योगेश कुमार शुक्ला, जरिया थानाध्यक्ष मयंक चंदेल पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न बैंकों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की। बैंक परिसर, एटीएम और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया।

मौके पर उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा किसी भी आपातस्थिति में डायल 112 का उपयोग करने को प्रेरित किया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने आमजन को बैंकिंग धोखाधड़ी, साइबर अपराध और संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क रहने की सलाह दी। अधिकारियों ने बैंक कर्मियों और सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि सभी सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से कार्य कर रहे हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।