up weather there will be relief from scorching heat weather will change from tomorrow temperature will drop amid drizzle UP Weather: तपतपाती गर्मी से मिलेगी राहत, कल से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के बीच गिरेगा तापमान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather there will be relief from scorching heat weather will change from tomorrow temperature will drop amid drizzle

UP Weather: तपतपाती गर्मी से मिलेगी राहत, कल से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के बीच गिरेगा तापमान

  • फिलहाल लखनऊ में बूंदाबांदी होगी या बारिश यह विक्षोभ का प्रभाव मध्य यूपी तक आने के बाद पता लगेगा। विक्षोभ थोड़ा शक्तिशाली है इसलिए 3 से 4 दिन तक असर रह सकता है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 8 April 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: तपतपाती गर्मी से मिलेगी राहत, कल से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के बीच गिरेगा तापमान

लखनऊ में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से कुछ राहत मिलेगी। एक पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तर में सक्रिय हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर दिखेगा। वहीं, लखनऊ समेत यूपी के अन्य हिस्सों में गुरुवार तक इसका असर आएगा। इसके बाद 12 से 13 तारीख तक बादलों की आवाजाही, बूंदाबांदी का सिलसिला रह सकता है। ऐसे में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार हवा का रुख सोमवार की शाम से बदल गया है। पछुआ कमजोर पड़ने के साथ पुरवा बहने लगी है। इससे रात का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तराई के जिलों में बारिश हो सकती है। फिलहाल लखनऊ में बूंदाबांदी होगी या बारिश यह विक्षोभ का प्रभाव मध्य यूपी तक आने के बाद पता लगेगा। विक्षोभ थोड़ा शक्तिशाली है इसलिए तीन से चार दिन तक असर रह सकता है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:गुड न्‍यूज: यूपी में तेज होगी रोडवेज की चाल, होने जा रही 4 हजार नए बस कंडक्‍टरों

दो की हालत बिगड़ी

सिविल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया इमरजेंसी में 10 से अXधिक मरीज उल्टी, दस्त की शिकायत पर पहुंचे थे। इनमें दो लोगों की हालत अधिक बिगड़ी होने पर भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है। अन्य को प्राथमिक इलाज दिया गया।

अस्पतालों में बढ़ गए डायरिया के मरीज

बढ़ते तापमान के साथ ही राजधानी में डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। तेज धूप में घर से बाहर निकल रहे लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में रोजाना करीब 40 नए डायरिया मरीज भर्ती होने पहुंच रहे हैं। बलरामपुर की इमरजेंसी में बीते तीन चार दिन से इमरजेंसी में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सोमवार को डायरिया के 15 मरीज पहुंचे जिन्हें भर्ती किया। एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि गर्मी और गलत खानपान से लोग बीमार हो रहे हैं।

वाराणसी में पारा पहुंचा 41 पर, आज बूंदाबादी होने के आसार

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण मंगलवार को पूर्वांचल में बादलों की आहट के साथ बूंदाबादी का पूर्वानुमान है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 13 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इससे लोगों को तपिश से राहत मिलेगी।

इससे पहले सोमवार सुबह तेज धूप निकली थी। दिन चढ़ते तापमान बढ़ रहा था। दिन में करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही थी। ऐसे में दोपहर में लोगों को लू का एहसास हुआ। वहीं शाम होते पुरवा हवा चलने लगी। बीएचयू मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 41 और रात का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सीजन में पहली बार तापमान 41 तक पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार नौ और दस अप्रैल को तेज सतही हवा चलेगी। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इस समय पांच से छह मौसमी सिस्टम एक साथ कार्य कर रहे हैं। इनमें से दो का असर यूपी पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:40 साल तक मुकदमे में उलझाए रखा, हाई कोर्ट ने किराएदार पर लगाया 15 लाख जुर्माना

खतरनाक हुआ प्रदूषण स्तर

वाराणसी की हवा एक बार फिर प्रदूषित हो गई है। इस कारण यह पिछले दो दिन से यलो जोन में है। सबसे चिंताजनक स्थिति मलदहिया और भेलूपुर क्षेत्र की है। शहर में जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों में नियमों की अनदेखी से धूल उड़ रही है। रवींद्रपुरी मार्ग समेत अन्य क्षेत्रों में यही हाल है। इससे वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ा है।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण के अनुसार सोमवार को भेलूपुर एक्यूआई का स्तर 136 दर्ज किया गया है। यहां पर पीएम-10 मानक से दोगुना ज्यादा 267 दर्ज किया गया है। वहीं मलदहिया में एक्यूआई 124 दर्ज किया गया। पीएम-10 का स्तर मानक से अधिक 177 दर्ज हुआ।