Severe Heatwave Hits Kushinagar Temperatures Soar to 40 C अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही तापमान चरम पर, दोपहर में बढ़ी तपिश, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSevere Heatwave Hits Kushinagar Temperatures Soar to 40 C

अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही तापमान चरम पर, दोपहर में बढ़ी तपिश

Kushinagar News - कुशीनगर में अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं और शीतल पेय की बिक्री में वृद्धि हुई है। लोग दिन के समय बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 8 April 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही तापमान चरम पर, दोपहर में बढ़ी तपिश

कुशीनगर। अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में तापमान चरम पर पहुंचना शुरू हो गया है। दोपहर में सूर्य की तपिश बढने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार व कस्बों में शीतल पेय की बिक्री बढ गई है। लोग सुबह और शाम घर से निकल कर काम निपटाना शुरू कर दिये हैं।

आधा मार्च के बाद धीरे धीरे गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में पारा 40 डिसे तक पहुंच गया है। तापमान बढने के कारण लोगों को चिलचिलाती धूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूप लगने के कारण लोग वायरल फीवर व उल्टी व दस्त से परेशान हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप में लोग दोपहर में बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। गर्मी से बचाव के लिए सड़क के किनारे शीतल पेय की बिक्री बढ गई है। लोग कोल्ड ड्रीक के बजाय देशी पेय पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।

लगातार बढेगा पारा

पडरौना। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. अशोक राय ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक तापमान में और अधिक बढोत्तरी होगी। मौसम वैज्ञानिक स्रुति वी सिंह ने भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी कर बताया कि आगामी 9 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय सापेक्षिक आर्द्रता क्रमशः 49 से 77 प्रतिशत और 31 से 45 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। पूर्वानुमान अवधि के दौरान 03-19 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ पूर्वी हवा चलने की संभावना है। 9 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। पूर्वानुमान अवधि के दौरान 7 से 9 अप्रैल को 10 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए किसानों को गेहूं की फसल की कटाई और मड़ाई से बचना चाहिए। गर्मियों में दुधारू पशुओं को सुखा चारा की मात्रा कम दें और दाना की मात्रा बढ़ा दें। दाना में तिलहन अनाज का प्रयोग करें। चारा दाना प्रातः 5 बजे और शाम में धूप खत्म होने के बाद ही दें। साफ ठंडा पानी पूरे समय दें। प्रत्येक व्यस्क पशुओं को 50 ग्राम खनीज व विटामिन मिश्रण एवं 50 ग्राम नमक जरूर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।