आतंकी घटना के विरोध में आर्यवीर दल का प्रदर्शन
Hamirpur News - 0 पीएम को ज्ञापन भेजकर आतंकियों व उनके संरक्षकों पर कार्यवाही की मांग फोटो नंबर- 16- डीएम को ज्ञापन देने जाते आर्यवीर दल के पदाधिकारी। हमीरपुर, संवादद

हमीरपुर, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के विरोध में शुक्रवार को आर्य वीर दल ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आतंकवाद एवं उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। महर्षि दयानंद द्वारा स्थापित आर्य समाज एवं समाज का युवा संगठन सार्वदेशिक आर्य वीर दल के प्रधान रामबिहारी शुक्ला के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछ कर मात्र हिंदू होने के आधार पर निर्मम हत्या बिल्कुल ही क्षम्य नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि बार-बार आतंकवादियों एवं उनके संरक्षण कर्ताओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए।
जिससे भविष्य में ऐसी जगन्य घटना को दोबारा अंजाम ना दें सकें। इस मौके पर दिनेश आचार्य, हरिनारायण आर्य, उमेश आर्य, श्री राम आर्य, गोविंद आर्य, कृष्ण कुमार मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, अवधेश कुमार, रवींद्र शुक्ला, लखन लाल आर्य, चंद किशोर आर्य सहित आर्य वीर दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।