Young Woman s Mysterious Death in Rath Raises Questions Police Investigate संदिग्ध हालात में युवती की मौत, परिवार में कोहराम, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsYoung Woman s Mysterious Death in Rath Raises Questions Police Investigate

संदिग्ध हालात में युवती की मौत, परिवार में कोहराम

Hamirpur News - राठ। कस्बे के दातागढ़ी सिकंदरपुरा मोहल्ले में युवती की संदिग्ध हालात में मौत होरिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि बुधवार की आधी रात को 20 वर्षीय पुत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 29 Aug 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में युवती की मौत, परिवार में कोहराम

राठ। कस्बे के दातागढ़ी सिकंदरपुरा मोहल्ले में युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मझगवां थानाक्षेत्र के गिरवर गांव निवासी हरप्रसाद प्रजापति ने बताया कि वह कस्बे के दातागढ़ी सिकंदरपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि बुधवार की आधी रात को 20 वर्षीय पुत्री शिक्षा की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए पनवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां से उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। बताया कि मऊरानीपुर के पास पुत्री ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि मोहल्ले में एक व्यक्ति उसकी जमीन पर कब्जा किए हैं। शाम को उसकी पुत्री प्लाट देखकर आईं थीं। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। वहीं परिजनों ने युवती को जहरीले कीड़े काटने की भी आशंका जताई है। पुत्री की मौत पर मां कौशी का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती के जहरीले कीड़े के काटने से मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।