हापुड़ : बाइक सवारों ने छीना मोबाइल
Hapur News - थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ततारपुर के पास बाइक सवारों ने मदनपाल सिंह का मोबाइल फोन छीन लिया। यह घटना 5 जनवरी को हुई जब वह अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी...

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ततारपुर के पास बाइक सवारों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी मदनपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि 5 जनवरी को वह ततारपुर गांव से अपने घर मंसूरपुर जा रहा था। जैसे ही वह ततारपुर हाईवे पर साइड रोड पर मंदिर के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवकों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। आरोपियों की काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।