Bride Attempted Murder Over Dowry Demands Police Investigation Initiated विवाहिता का चुन्नी से गला दबाकर हत्या का प्रयास, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBride Attempted Murder Over Dowry Demands Police Investigation Initiated

विवाहिता का चुन्नी से गला दबाकर हत्या का प्रयास

Hapur News - दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। पीड़िता को केवल पहने कपड़ों में घर से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 18 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता का चुन्नी से गला दबाकर हत्या का प्रयास

दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता का चुन्नी से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपियों ने केवल पहने हुए कपड़ों में ही विवाहिता को मायके वालों के साथ घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरावा निवासी पीड़िता कोमल त्यागी ने बताया कि 11 मई 2022 को उनकी शादी गांव बोजा पटेलनगर निकट शिव मंदिर जिला गाजियाबाद निवासी शिवम त्यागी के साथ हुई थी। माता पिता ने उसकी शादी में 35 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान दहेज से पति शिवम, ससुर संजय, सास रीना, ननद पूजा व रुचि खुश नहीं थे। दहेज में दस लाख रुपये की अतिरिक्त मांगकर आरोपी उनका उत्पीडऩ करने लगे थे। उनके मायके वालों ने आरोपियों को काफी समझाया था, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हुआ था। तीन अप्रैल को दहेज में दस लाख रुपये की मांगकर आरोपियों ने उन्हें लात घूसों से जमकर पीटा था। इतना ही नहीं आरोपी पति ने जान से मारने की नियत से उनके गले में पड़ी चुन्नी से गला दबाकर उनकी हत्या का प्रयास किया था।

शोर सुनकर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए। जिन्होंने उसे आरोपियों से बचाया था। पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी थी। सूचना पर पिता, ताऊ व भाई उनकी ससुराल पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की और केवल पहने हुए कपड़ों में ही विवाहिता को मायके वालों के साथ घर से निकाल दिया था। उन्होंने इसकी शिकायत कमिश्रर गाजियाबाद से भी की थी। छह अप्रैल को आरोपी व दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आए थे। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर पीटा था। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके परिजनों को भी जमकर पीटा था। शोर सुनकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।