Farmers Protest Against Terrorism Call for Retaliation for Pahalgam Attack पहलगाम हमले के विरोध में गम और गुस्सा बरकरार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Protest Against Terrorism Call for Retaliation for Pahalgam Attack

पहलगाम हमले के विरोध में गम और गुस्सा बरकरार

Hapur News - आक्रोशमुर्दाबाद के नारे लगाकर आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले फूंके -सीमा पार जाकर एक के बदले सौ सिर काट लाने

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के विरोध में गम और गुस्सा बरकरार

पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण मानवता विरोधी हमले के विरोध में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने सीमा पार जाकर एक के बदले सौ सिर काटकर लाने की मांग उठाई। बहादुरगढ़ क्षेत्र के डहरा कुटी रोड पर गांव नेकनामपुर नानई के कैंप कार्यालय में गुरुवार को भाकियू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए, जिन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण एवं मानव विरोधी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की आत्मा शांति कौ मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के साथ ही उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के पुतले जलाए। युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि भारत के सामने मात्र मुट्ठी भर पाकिस्तान अपनी अमानवीय हरकतों से बाज आ जाएं, अन्यथा भारत के जाबांज फौजी पाकिस्तान में घुसकर सबक सिखाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आतंकी घटना पर गहरा दुख जताते हुए केंद्र सरकार से सीमा पार फौज भेजकर एक सिर के बदले सौ सिर लाने की मांग भी उठाई। मंडल के मुख्य प्रवक्ता दिनेश त्यागी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को उसकी कायरतापूर्ण हरकत के लिए मुंहतोड़ जवाब देने को हरसंभव कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी केंद्र सरकार ने ओछी हरकत का मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया तो फिर कोई भी देशवासी कभी कश्मीर में जाने का साहस तक नहीं कर पाएगा। इस दौरान फैजान खां, प्रधान मुकीम खां, शकील खां, सुनील चौहान ने कहा कि अगर पुलवामा हमले के बाद ही पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखा दिया जाता तो आज पहलगाम को लेकर समूचे देश को खून के आंसू बहाने को मजबूर न होना पड़ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।