Holika Dahan Thousands Celebrate Holi Festival with Ganga Aarti in Brijghat गंगा आरती सभा के तत्वाधान में हुआ होली महोत्सव, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHolika Dahan Thousands Celebrate Holi Festival with Ganga Aarti in Brijghat

गंगा आरती सभा के तत्वाधान में हुआ होली महोत्सव

Hapur News - गंगा सभा आरती समिति द्वारा आयोजित होली महोत्सव में हजारों की भीड़ शामिल हुई। ब्रजघाट में मां गंगा के संग रंगारंग झांकियों और महा आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की जलधारा को निर्मल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 13 March 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
गंगा आरती सभा के तत्वाधान में हुआ होली महोत्सव

गंगा सभा आरती समिति के तत्वाधान में आयोजित हुए होली महोत्सव में उमड़ी हजारों की भीड़ रंगारंग झांकियों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हो उठी। होली के उपलक्ष्य में गुरुवार को मुक्ति धाम ब्रजघाट में गंगा सभा आरती समिति के तत्वाधान मेंं होली के रंग मां गंगा के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मां गंगा के विशेष श्रंगार के साथ ही महा आरती किए जाने पर हर हर गंगे के जयकारे गूंज उठे। सबसे पहले गंगा मैया की प्रतिमा का सोलह श्रंगार करते हुए छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। जिसके बाद आरती स्थल पर भजन संध्या के साथ ही धर्म पर आधारित रंगारंग झांकियों का आयोजन भी किया गया। मेरठ और मुराबादाबाद समेत कई महानगरों से आए नामी गिरामी कलाकारों ने राधा कृष्ण, शिव पार्वती समेत गंगा मैया के अवतरण की झांकियां निकालते हुए महिला बच्चों समेत हजारों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर समूचे वातावरण को भक्ति के रंगों में डुबो दिया। आरती समिति के संचालक कपिल शर्मा ने कहा कि होली रंगों के साथ ही आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक है। इसलिए सभी प्रकार से आपसी मनमुटाव भुलाकर सच्चे हृदय से एक दूसरे को गले लगाकर दुख दर्द बांटना चाहिए। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ने गंगा मैया की जलधारा को फिर से निर्मल और अविरल बनाने को चलाई जा रहीं योजनाओं में हरसंभव सहयोग करने के साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली कोई भी सामग्री गंगा मैया की जलधारा में न डालने का संकल्प भी लिया। इस दौरान गंगा सभा आरती समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री विष्णु दत्त नागर, मुख्य पुजारी पंडित योगेंद्र पहलवान, शिव पंखा समिति के अध्यक्ष शिवम सरपंच, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, मोहन केवट, गौरव मिश्रा, आदर्श गंगा तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष पंडित राजकुमार लालू ने गंगा भक्तों को अबीर, गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामना दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।