संदिग्ध हालत में किशोर लापता, मुकदमा दर्ज
Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा का 17 वर्षीय किशोर अक्षत वत्स संदिग्ध हालत में लापता हो गया है। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। देर शाम तक किशोर का कोई पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की...

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी एक किशोर संदिग्ध हालत में लापता हो गया। पीड़ित पिता ने कोतवाली पहुंचकर अनहोनि की आशंका जताकर मुकदमा दर्ज कराया है। गांव खेड़ा निवासी भारत भूषण वत्स ने बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र अक्षत वत्स मंगलवार की दोपहर को संदिग्ध हालत में लापता हो गया। देर शाम तक घर नहीं आने पर उसको काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन पुत्र के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम किशोर को ढूंढ़ने में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।