हादसे में व्यक्ति की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
Hapur News - हापुड़ में दोयमी फ्लाईओवर के नीचे नौ अप्रैल को ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक लखिया विद्या रतन ट्रैक्टर पर मजदूरी करने गए थे। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और...

हापुड़ । थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दोयमी फ्लाईओवर की नीचे नौ अप्रैल को ट्रैक्टर पलटने से हुई व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला चमरी निवासी संजय कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल को उनके भाई लखिया विद्या रतन ट्रैक्टर पर मजदूरी करने गए थे। दोयमी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचने पर तेजी व लापरवाही से चलाते हुए चालक ने ट्रैक्टर को पलट दिया था। इसमें ट्रैक्टर की नीचे दबकर उनके भाई की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने बताया कि भाई की तहरीर पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।