हड़कंप: कक्षा 12 की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला
Hapur News - गंगानगरी में एक 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया। छात्रा का शव अपने घर में फंदे से लटका मिला। वह अपने पिता के साथ हाईवे पर चाय का खोखा चलाती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज...

हाईवे किनारे पिता के साथ चाय का खोखा चलाने वाली बारहवीं की छात्रा की संदिग्ध दशा में मौत होने से गंगानगरी में हडक़ंप मच गया। हालांकि शव पोस्टमोर्टम को भेजकर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। ब्रजघाट गंगानगरी में झोपड़ीनुमा घर में रहकर इस बार बारहवीं की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध दशा में मौत हो गई, जिसका शव अपने घर के ही अंदर फंदे से लटका हुआ मिलने से परिजनों में कोहराम के साथ ही लोगों में हडक़ंप मच गया। दिवंगत छात्रा गढ़ के एक कॉलेज में बारहवीं की पढ़ाई कर रही थी, जो पढ़ाई लिखाई के बाद अपने पिता के साथ हाइवे किनारे चाय बेचकर परिजनों का हाथ भी बंटा रही थी। हाइवे किनारे अपनी झोपड़ी के बाहर सो रहे पिता की गुरुवार की सुबह आंख खुलीं, जो रोजमर्रा की तरह झोपड़ी के अंदर पहुंचा तो बेटी को मृत हालत में फंदे पर लटका हुआ देख उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। चीख पुकार सुनकर आसपास में रहने वाले कई लोग भी मौके पर आ गए, जिन्होंने छात्रा का शव फंदे पर लटका देख आनन फानन में सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। जिसकी सूचना पर जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम भी मौके पर आ गई, जिसकी मौजूदगी में काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को सील करते हुए पोस्टमाटम के लिए भेज दिया। जिस झोपड़ी में छात्रा की फंदे पर झूलने से मौत हुई है, उसकी ऊंचाई काफी कम होने के कारण स्थानीय लोग घटना को संदेह की नजर से देख रहे हैं। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।