ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
Hapur News - थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में असौड़ा पेठ पर हुआ था हादसाकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू हापुड़ संवाददाता। थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड पर ट्रक (ह

थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड पर ट्रक (हैड्रा) के चालक की टक्कर से घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के दस्तोई रोड निवासी इमरत लाल थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 22 मई को उसका पुत्र प्रमोद थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित अपनी ससुराल में गया था। इसके बाद प्रमोद ने अपने भाई प्रदीप को काल की।
काल पर उसने प्रदीप से बाइक लेकर असौड़ा पेठ पर मिलने के लिए कहा। ससुराल से प्रमोद पैदल ही मेरठ रोड से होता हुए असौड़ा पेठ के लिए आ रहा था। इसी बीच मोबाइल फोन पर बात करते आ रहे चालक ने ट्रक ने प्रमोद को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुत्र घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रमोद को घायलावस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुत्र के शव का अंतिम संस्कार करने के चलते पीड़ित पुलिस से शिकायत नहीं कर सका। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना हापुड़ देहात पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़वाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।