District Magistrate Inspects 108 Ambulance Services in Yamkeshwar Area आपातकालीन सेवा की स्थिति जांचने रात को यमकेश्वर पहुंचे डीएम, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsDistrict Magistrate Inspects 108 Ambulance Services in Yamkeshwar Area

आपातकालीन सेवा की स्थिति जांचने रात को यमकेश्वर पहुंचे डीएम

जिलाधिकारी पौड़ी ने यमकेश्वर क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एम्बुलेंस चालक और ईएमटी टीम मौके पर मौजूद थीं। जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लिया और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 27 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
आपातकालीन सेवा की स्थिति जांचने रात को यमकेश्वर पहुंचे डीएम

जिलाधिकारी पौड़ी ने सोमवार रात यमकेश्वर क्षेत्र के बीनक स्थित 108 एम्बुलेंस स्टैंडिंग प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एम्बुलेंस चालक और ईएमटी टीम मौके पर मिली। जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से 108 सेवा के संबंध में फीडबैक भी लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में 108 के अन्य स्टैंडिंग प्वाइंट्स नीलकंठ, पीपलकोटी, यमकेश्वर और गेंडखाल में भी एम्बुलेंस सेवाएं सुचारु रूप से क्रियाशील पाई गईं। यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम तोली निवासी कुलदीप पंवार की बीती शुक्रवार नीलकंठ क्षेत्र में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। दोपहिया वाहन पार्किंग के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण घायल हुए कुलदीप को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भर्ती गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद की सभी तहसीलों में 108 एम्बुलेंस सेवाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के निर्देश दिए। सोमवार रात्रि जिलाधिकारी ने यमकेश्वर क्षेत्र के विभिन्न प्वाइंट पर औचक निरीक्षण किया। जिसमें अधिकांश स्थानों पर 108 एम्बुलेंस या तो मौके पर उपलब्ध थीं या मरीज को चिकित्सालय पहुंचाने में निकली थीं। निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात किसी भी चालक को नशे की हालत में नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपात सेवाओं की सुलभता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।