Youth Assaulted and Poisoned After Repaying Loan Police Action Initiated ब्याज के रूपये लौटाने के बावजूद युवक पर हमला, जहरीला पदार्थ पिलाया, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Assaulted and Poisoned After Repaying Loan Police Action Initiated

ब्याज के रूपये लौटाने के बावजूद युवक पर हमला, जहरीला पदार्थ पिलाया

Hapur News - न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाहापुड़ देहात क्षेत्र का मामला, पुलिस जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 27 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
ब्याज के रूपये लौटाने के बावजूद युवक पर हमला, जहरीला पदार्थ पिलाया

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी युवक को उधार लिए रुपये ब्याज सहित लौटाने के बाद भी तीन आरोपियों बेरहमी से पीटा। आरोप है कि आरोपियों ने युवक को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इस मामले की शिकायत के बाद भी थाना हापुड़ देहात पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात में दर्ज मुकदमें में मोहल्ला गढ़ गेट किला कोना निवासी राहिल ने बताया कि उसका भाई गुफरान मजदूरी करता है।

कुछ समय पहले भाई ने मोहल्ले के ही राजा, जुनैद, कोटला सादात निवासी शाहरुख व नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी चुंगी निवासी मन्साद से कुछ रुपये उधार लिए थे। तीनों ने भाई से मनमाने हिसाब से प्रतिमाह ब्याज भी लिया था। भाई ने तीनों के रुपये ब्याज सहित चुका दिए हैं। फिर भी आरोपियों ने तरह-तरह से उत्पीड़न करते हुए भाई का जीवन नरक बना दिया है। तीन अप्रैल 2025 को आरोपियों ने इंद्रगढ़ी फाटक के पास भाई को बेरहमी से पीटा। इसके बाद आरोपियों ने जबरन भाई को जहरीला पदार्थ पिला दिया। भाई को सुनसान स्थान पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए।इस मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होश में आने पर भाई ने आपबीती पीड़ित को बताई थी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। न्याय के लिए पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।